देश की सर्वोच्च धार्मिक सामाजिक संस्था का जिला एवं महानगर इकाई का गठन कल हल्द्वानी में

ख़बर शेयर करें

देश की प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के संगठन का कार्य पूरे देश पर चल रहा है इसके तहत संगठन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ संगठन की समस्त शाखाओं का विस्तार भी किया जा रहा है इस परिप्रेक्ष्य में 30 मार्च को श्री सतपाल का महाराज आश्रम हल्द्वानी में महानगर इकाई एवं जिला इकाई का गठन किया जाएगा इसके अलावा युवा शाखा का भी चयन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए श्री सतपाल महाराज आश्रम हल्द्वानी की प्रबंधक एवं मानव उत्थान सेवा समिति की जिला प्रभारी महात्मा प्रचारिका बाई जी ने बताया कि कल रविवार दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक साप्ताहिक सत्संग दिव्य महान विभूति का पावन जन्मोत्सव के अलावा संगठन के विस्तार कार्य एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा हल्द्वानी महानगर इकाई का गठन करने के अलावा नैनीताल इकाई एवं युवा इकाई का भी गठन किया जाएगा उन्होंने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वह नियत समय पर पहुंचकर इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कार्यालय के दिशा निर्देश अनुसार अप्रैल माह के मध्य तक सभी शाखा , जिला एवं महानगर इकाइयों का गठन किया जाना है

Advertisement