जबरदस्त उत्साह के बीच चल रहा है ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष का चुनाव

ग्राम प्रधान संगठन विकासखंड हल्द्वानी के अध्यक्ष पद का चुनाव आज संपन्न हो जाएगा शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना जारी है 1:00 बजे तक मतगणना का समय निर्धारित किया गया है उसके बाद कौन बनेगा अगला ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष इसकी घोषणा कर दी जाएगी

फिलहाल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और तीनों ही अपनी जीत के प्रति आश्वस्त लग रहे हैं जिन तीन लोगों ने ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है उसमें जयपुर खीमा ग्राम सभा की प्रधान सीमा पाठक गोरा पड़ाव बरेली रोड के गोपाल सिंह अधिकारी तथा गोलापार के तारा सिंह उर्फ तारेश बिष्ट मैदान में हैं

विकासखंड हल्द्वानी अंतर्गत 60 ग्राम प्रधान अपने अध्यक्ष का चयन करेंगे तीनों ही प्रत्याशियों के समर्थक भी यहां पहुंचने लगे हैं सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल भी तैनात है
हल्द्वानी विकासखंड कार्यालय से हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट
