धूमधाम से मनाया गया श्रीयांश जी महाराज एवं आराध्या माता का पावन जन्मोत्सव, सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन

ख़बर शेयर करें

आध्यात्मिक जगत की महान विभूति श्रीयांश जी महाराज एवं वंदनीय आराध्या जी का पावन जन्मोत्सव यहां मानव धर्म आश्रम कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर संत महात्माओं के द्वारा सुंदर सत्संग भजन कीर्तनों की प्रस्तुति की गई सत्संग कार्यक्रम के बाद महा प्रसाद भंडारे का भी आयोजन किया गया सत्संग एवं महाप्रसाद भंडारे में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया


कुसुमखेड़ा स्थित मानव धर्म आश्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया तथा सुंदर मंगल गीतों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति व श्रद्धा रस से ओतप्रोत कर दिया जीविका बाई जी एवं विरक्ता बाई जी ने सार गर्भित सत्संग के माध्यम से त्याग बलिदान एवं गुरु दरबार की महिमा का सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर राजा हरिश्चंद्र का त्याग जटायु का बलिदान एवं गुरु दरबार की महिमा का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर दिखाई दिए जीविका बाई जी एवं विरक्ता बाई जी ने कहा कि सत्संग के माध्यम से मनुष्य में भक्ति का प्रादुरभाव उत्पन्न होता है और जहां भक्ति होती है वहां ज्ञान एवं वैराग्य स्वतह ही उत्पन्न हो जाते हैं इस अवसर पर बताया गया की 15 फरवरी को मानव धर्म के प्रणेता अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बिंदुखत्ता आश्रम में पदार्पण करेंगे तथा विराट सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश चंद्र पांडे प्रेम चंद्र जोशी राधे राम भुवन न चंद्र उप्रेती ज्वाला दत्त पाठक कृष्ण चंद्र उप्रेती भुवन चंद्र भट्ट दीक्षित बिष्ट यश मिश्रा कुंवर सिंह रौतेला लक्ष्मण रावत अमर सिंह भदोरिया, हिमानी रावत दिव्या रस्तोगी प्रेमलता बिष्ट चंपा बुढलाकोटी रेखा बिष्ट शांति ,सत्यवती कश्यप पुष्पा भट्ट समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad