सनसनीखेज : इस समाजसेवी तथा पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब

ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है तमाम चीज छन छन कर बाहर आ रही है एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला आया है जिसके तहत हल्द्वानी के वरिष्ठ समाज सेवी तथा प्रमुख आरटीआई कर्यकर्ता हेमंत गोनिया तथा उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है आज दिनांक 9.1.2025 को समाजसेवी हेमंत गोनिया द्वारा उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त देहरादून तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी नैनीताल को रजिस्ट्री डाक मेल से शिकायती पत्र भेजा है इसमें श्री गोनिया ने हवाला दिया है कि उनका नाम हेमंत सिंह गोनिया श्रीमती हेमा गोनिया कुमारी निकिता गोनिया वंश गोनिया बड़े भाई होशियार सिंह गोनिया श्रीमती गीता गोनिया मयंक गोनिया श्रीमती हिना गोनिया सचिन गोनिया श्रीमती पूजा गोनिया का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है यह एक साजिश के तहत हुआ है क्योंकि हर वर्ष लोकसभा विधानसभा नगर निगम के चुनाव में वोट देने जाते थे यह मांग आज निर्वाचन आयोग से की गई है👆🏻🙏🏻👇🏼🙏🏻उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल को भी मेल से भी शिकायत कर दी गई है🙏🏻👆🏻

Advertisement