लालकुआं में संघ का पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष शताब्दी वर्ष मना रहा है शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जगह-जगह स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया जा रहा है इसी क्रम में आज लालकुआं में भी पथ संचलन निकाला गया सभी स्वयंसेवक एवं संघ के अनुसांगिक संगठन से जुड़े लोग नगर के रामलीला ग्राउंड में एकत्र हुए और वहां से भव्य पथ संचलन का आयोजन पूरे नगर में हुआ यहां मुख्य रूप से सर्व दमन सिंह अनिल मेलकानी आदित्य चौधरी हेमंत नाहटा पवन चौहान सुभाष नागर हेमंत नरूला गोविंद सिंह राणा लक्ष्मण खाती प्रकाश वीर नाहटा कन्हैया कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे
Advertisement
संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुचित्रा जायसवाल ने डी एम से की यह महत्वपूर्ण मांग