27 जनवरी को मनाया जाएगा राज्य का प्रथम यूसीसी दिवस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी 23 जनवरी 2026 सूवि।
एक समान अधिकार और एक समान कानून की दिशा में देश को नई राह दिखाने वाली उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक पहल समान नागरिता संहिता (यूसीसी) एक साल पूर्ण होने पर 27 जनवरी 2026 को यूसीसी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिलाधिकारी
जनपद में यूसीसी दिवस का मुख्य कार्यक्रम एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में मनाया जायेगा साथ ही विकास खण्डवार भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यूसीसी दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मुख्य विकास अधिकारी को समस्त कार्याें हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के साथ ही सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि दायित्यों का सफलता पूर्वक सम्पादित करना सुनिश्चित करंेगे।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि नैनीताल, रामनगर, कालाढूगी, लालकुआं, बेतालघाट, भीमताल, ओखलकांडा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।