केदारनाथ सीट को लेकर इस राजनीतिक दल में भी हलचल तेज, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर सकता है ऐलान

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव का ऐलान होते ही भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी में भी हलचल तेज हो गई है उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाश रही भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है उससे पूर्व पार्टी स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अपने उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान कर चुकी है इस बीच पार्टी ने केदारनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी अपनी कोशिश तेज कर दी है पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री जीवनचंद्र उप्रेती के मुताबिक पार्टी इस सीट से भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगेगा और पार्टी अपने सिद्धांत के अनुसार कार्य करने वाले विशेष कर जो जवाबदेही एवं पारदर्शिता के सिद्धांत पर आगे बढ़ने की चाहत रखते हैं और राजनीति को समाज सेवा का प्रमुख मंच बनाना चाहते हैं ऐसे लोगों को पार्टी प्राथमिकता देगी उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और झारखंड में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा अनेक राज्य में होने वाले उपचुनाव की तिथि भी 20 नवंबर को निर्धारित की है केदारनाथ सीट जो भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद रिक्त चल रही थी उस पर भी 20 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगडंडे के मुताबिक 29 अक्टूबर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी नाम वापसी का अंतिम दिन 4 नवंबर रखा गया है धार्मिक महत्व की केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जबरदस्त संघर्ष करने को बेताब है भाजपा जहां अपनी विकास कार्यों को लेकर के जनता के बीच में जाने का मन बना रही है वहीं कांग्रेस बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में भाजपा की घेराबंदी करने का मन बनाएगी वहीं भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी उत्तराखंड के अवाम से एक बार उन्हें भी सेवा का मौका देने की अपील करेगी भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का मानना है कि वही एक ऐसा दल है जो उत्तराखंड की जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतर सकता है फिलहाल भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी को केदारनाथ सीट से उम्मीदवार की तलाश है और पार्टी का शिष्टमंडल शीघ्र केदारनाथ का दौरा कर अपनी कोशिश को अमली जामा पहनाएगा

Advertisement