21 जनवरी से 3 फरवरी तक इन रेलगाड़ियों का रहेगा अस्थाई ठहराव

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बसंत पंचमी मेले के अवसर पर अरौल मकनपुर स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव।

बरेली 20 जनवरी, 2026ः रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर बसंत पंचमी मेले के अवसर पर रेल यात्री श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अरौल मकनपुर रेलवे स्टेशन पर 21 जनवरी से 3 फरवरी, 2026 तक निम्नलिखित सभी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया हैः-

यह भी पढ़ें 👉  बसंती देवी कांडपाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

-15037 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस गाड़ी अरौल मकनपुर 12.50 बजे पहुँचकर 12.52 बजे
प्रस्थान करेगी।
-15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस अरौल मकनपुर 16.36 बजे पहुँचकर 16.38 बजे प्रस्थान
करेगी।
-15083 छप्परा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस अरौल मकनपुर 10.52 बजे पहुँचकर 10.54 बजे प्रस्थान
करेगी।
-15084 फर्रुखाबाद-छप्परा उत्सर्ग एक्सप्रेस अरौल मकनपुर 15.56 बजे पहुँचकर 15.58 बजे प्रस्थान
करेगी।
-14117 प्रयाराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस अरौल मकनपुर 19.44 बजे पहुँचकर 19.46 बजे प्रस्थान
करेगी।
-14118 भिवानी- प्रयाराज कालिंदी एक्सप्रेस अरौल मकनपुर 07.46 बजे पहुँचकर 07.48 बजे प्रस्थान
करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अध्यात्म से विमुख होना बना बढ़ते अपराधों का कारण : महात्मा आलोकानंद, बिंदुखत्ता में संत महात्माओं ने बताई सत्संग की महिमा

उपरोक्त सभी गाड़ियाँ बाकी सभी स्टेशनों पर अपने पूर्ववत समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।