लालकुआं के ये श्याम भक्त लड़ेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं नगर के प्रमुख श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि नगर का प्रथम सेवक बनकर जन सेवा करना चाहते हैं लिहाजा लाल कुआं नगर पंचायत सीट सामान्य हुई तो वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे उन्हें उम्मीद है कि जनता निश्चित रूप से उन्हें कामयाब बनाएगी नगर के वार्ड नंबर 4 जवाहर नगर निवासी रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू भाई ने कहा है कि वह लाल कुआं नगर की ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ हर परेशान व्यक्ति की समस्या का समाधान करेंगे क्योंकि चुनौतियां क्या होती हैं संघर्ष किसे कहते हैं परेशानियां क्या होती है यह उनसे ज्यादा कौन समझता है उन्होंने कहा कि प्रभु श्याम की असीम कृपा से उन्होंने संघर्षों से चलना सीखा है और चुनौती भरे मार्गों मैं मिलने वाले कांटों को फूल में तब्दील करने की भी हिम्मत प्रभु श्याम ने उन्हें प्रदान की है उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे लोग हैं जो जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं या उनकी अप्रोच नहीं हो पाती है लिहाजा वे ऐसे सभी परेशान लोगों को न्याय दिलाते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे ,उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से सभी को समान अवसर मिले ऐसा उनका प्रयास रहेगा

Advertisement