लालकुआं में आज ये दिग्गज नेता करेंगे पत्रकारों से वार्ता

ख़बर शेयर करें

देवभूमि में बढ़ रहे अपराधों से गुस्साएकांग्रेस कार्यकर्ता कल उधम सिंह नगर कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल करेंगे तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करेंगे नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के कांग्रेसी बड़ी संख्या में कल उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंचेंगे इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सुमेत अनेक बड़े नेता शिरकत करेंगे इधर कल के कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल आज लालकुआं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगे यह जानकारी देते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लालकुआं मुख्य बाजार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि शंकर तिवारी जी के कार्यालय प्रतिष्ठान में देर सायं आठ बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे इधर जानकारी के मुताबिक लालकुआं से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा समेत अनेक कांग्रेसी रुद्रपुर कूच करेंगे तथा उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जोरदार हुंकार भरेंगे नगर कांग्रेस अध्यक्ष भवन पांडे ने बताया कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हुई है महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं भय एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है लिहाजा कांग्रेस जनहित के मद्देनजर निर्णायक जंग की तैयारी में है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad