ये बनी कलयुग की भरत
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है आठवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है इससे पूर्व शीला दीक्षित तथा सुषमा स्वराज इस महत्वपूर्ण पद को संभाल चुकी है गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल से रिहा होने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था उन्होंने कहा कि जब तक जनता उन्हें निर्दोश होने का प्रमाण पत्र नहीं दे देती तब तक वे सीएम पद पर नहीं बैठेंगे पूर्वानुमानों को सही साबित करते हुए आम आदमी पार्टी ने सर्वसम्मति से आतिशी को अपना नेता चुना और वह दिल्ली की मुख्यमंत्री निर्वाचित हुई लेकिन आतिशी ने बहुत ही बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए खुद को कलयुग का भरत साबित किया है उन्होंने कहा कि वह सीएम पद की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे अर्थात केजरीवाल जिस सीट पर बैठते हैं उसके बगल पर उन्होंने खुद के बैठने के लिए एक सीट रखी है उनका कहना है कि जिस प्रकार से त्रेता युग में भगवान राम के वनवास जाने के बाद भरत को राजगद्दी मिली लेकिन भरत ने भगवान राम की खड़ाऊ को सिंहासन पर रखा इसी प्रकार से वे अपने भाई केजरीवाल की सीट को भी सिंहासन के रूप पर देखकर दिल्ली की सेवा करेंगी आतिशी का यह उदाहरण बेहद चर्चा में है क्योंकि मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होने के बाद इस प्रकार की विनम्रता अपने आप में सराहनीय है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)