संत एवं भक्तों के सम्मान में महाकुंभ में तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन करेगी यह समिति
विश्व के सबसे बड़े एवं सबसे पवित्र धार्मिक महोत्सव महाकुंभ को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ है देश के सभी अखाड़ों के संत महात्माओं के अलावा बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी महाकुंभ की शोभा बढ़ाएंगे इसी के मद्देनजर देश की प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति संत एवं भक्तों के सम्मान में प्रयागराज महाकुंभ में तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन करेगी मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के अनुयायियों द्वारा महाकुंभ में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है जिसके तहत तीर्थ यात्रियों के लिए रहने भोजन के निशुल्क व्यवस्था के साथ-साथ उनके लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी इसके अलावा बड़ी संख्या में मानव सेवा दल के कार्यकर्ता तीर्थ यात्रियों का उचित मार्गदर्शन भी करेंगे इसी परिपेक्ष में समिति द्वारा 27, 28, 29 जनवरी को तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जो साइंस 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा उल्लेखनीय है कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा 10 लाख स्क्वायर फीट में मानव धर्म शिविर की स्थापना की गई है जिस पर सत्संग कथा पंडाल के अलावा तीर्थ यात्रियों के लिए नगर शिविर बसाए जाएंगे तथा सतत भंडारे का आयोजन चल रहा है तीर्थ यात्री के लिए यहां पर ध्यान योग साधना शिविर भी नित्य आयोजित किए जाएंगे