हल्दूचौड़ में बेलगाम हो रही असमाजिक तत्व की गतिविधि, अब किया यह घृणित काम

हल्दूचौड़ में श्री रामलीला के भव्य आयोजन की जोरदार तैयार चल रही है नवरात्र पर्व के दूसरे दिवस से रामलीला शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है लेकिन इन सब के बीच असामाजिक तत्वों की भी गतिविधियां बेलगाम होने लगी हैं अभी कुछ दिन पूर्व एक गुमनाम पत्र के द्वारा जहां असामाजिक तत्व ने अमर्यादित आचरण प्रस्तुत किया था वही अब उसके द्वारा रामलीला के तालीम स्थल अटल सभागार में लगे सिलापट भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं

इसके बावजूद भी जब कमेटी के अधिकारी पदाधिकारी ने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया तो अब उसके गतिविधियां बेलगाम होने लगी है और उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार को भी क्षति पहुंचाई है कुल मिलाकर अगर असमाजिक तत्व की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा तो फिर यह कोई बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता है क्योंकि ऐसा करने से इसके हौसले दिन पर दिन बढ़ते जाएंगे बहरहाल असामाजिक तत्व को चिन्हित कर उसे दंडित किए जाने की मांग भी उठने लगी है
