सुमित्रा के रोल में दिखेंगी यह मशहूर अदाकारा

ख़बर शेयर करें

सुमित्रा के रोल में दिखेंगी लालकुआं की महिला समाज सेविका मीना रावत

लालकुआं में श्री रामलीला मंचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वर्तमान समय में डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट के निर्देशन में अपनी प्रतिभाओं का जलवा बिखेरने की रेस में शामिल कलाकार जमकर रिहर्सल कर रहे हैं कुछ नाम मंचन के लिए क्वालीफाई कर लिए गए हैं जिस में मुख्य रूप से लाल कुआं शहर की मशहूर गायिका बेहतरीन अदाकारा मीना रावत का नाम शामिल है मीना रावत शेषावतार लक्ष्मण की मां सुमित्रा का रोल करेंगी बचपन से ही कला एवं अभिनय के क्षेत्र में शौक रखने वाली मीना रावत लालकुआं शहर की प्रतिष्ठित महिला समाज सेविका है जो व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष के साथ-साथ आशा वर्कर तथा पतंजलि जनरल स्टोर की संचालिका भी है मीना रावत के सुमित्रा का किरदार निभाने की खबर के बाद लालकुआं में उत्साह है लोग अपने बीच की मशहूर अदाकारा का सुमित्रा का किरदार देखने के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उम्मीद है कि उनका रोल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक श्री रामलीला मैदान में उमड़ेगे

Advertisement