इस संगठन पर लगाया मारपीट का आरोप, फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें

लालकुआँ मे इंकलाबी मजदूर केन्द्र, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र व प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पुतला दहन कर सभा की। बताया गया कि
28-09-24 को भगत सिंह के जन्मदिवस
पर परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने MBPG महाविद्यालय में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा हुआ था जो शान्तिपूर्वक चल रहा था आरोप है कि उस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने पछास के कार्यकर्ताओं एवं हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार पर कायराना एवं जानलेवा हमला किया जिसमे पछास के महासचिव महेश कार्यकारीणी सदस्य चन्दन एवं पत्रकार प्रमोद डालाकोटी को गम्भीर चोटें आई पुतला फूकने वालों में मुख्य रूप से पंकज, पुष्पा, विमला, बसन्त, मनोज, बाबुलाल, शम्भुनाथ सत्यप्रकाश, बिन्दु, शीला, मुन्नालाल आदि शामिल रहें ।

Advertisement