इस सरल साधक ने भेजा सीएम राहत कोष को सवा लाख का चेक, सड़क हादसे पर जताया दुख, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट को सौंपा चेक

ख़बर शेयर करें

दूरसंचार विभाग से रिटायर्ड अधिकारी तथा पिछले 4 वर्षों से अखंड साधना बैठे सरल साधक हरिश्चंद्र कांडपाल ने मानवता की बेहतरीन मिसाल पेश की है लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ क्षेत्र अंतर्गत दुम्काबंगर बच्चीधर्मा गांव के हरिश्चंद्र कांडपाल ने बीते दिनों अल्मोड़ा जनपद के मर्चुला में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

उन्होंने इस दौरान संवेदना व्यक्त करते हुए सहायतार्थ 1,25,000 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष को विधायक डॉ मोहन बिष्ट के माध्यम से भेजा गौरतलब है कि सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल लोकमंगल की कामना के लिए पिछले 4 वर्षों से अखंड साधना में बैठे हैं उससे पूर्व में महालक्ष्मी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ, 51000 दीपदान जैसे विराट कार्यक्रमों का आयोजन भी कर चुके हैं सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल गृहस्थ में रहकर भी संन्यासी जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं और परोपकार की भावना से अखंड साधना में बैठे हुए हैं अपनी साधना से कुछ समय निकालकर फिर वह अपने इस मित्रों परिचितों की कुशलक्षेम पूछते हैं दूरसंचार विभाग में अधिकारी पद पर रहते हुए भी उन्होंने सरहनी कार्य किया जिसके चलते उन्हें संचार श्री जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया था

Advertisement