मकर संक्रांति पर लालकुआं में इस समाजसेवी ने बांटे चाय और बिस्किट
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज लालकुआं के वार्ड नंबर 4 में प्रमुख समाजसेवी श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल रामू भाई ने चाय एवं रस का वितरण किया उन्होंने आते-जाते राहगीरों को गरमा गरम चाय का आनंद दिलाया और साथ में प्रसाद स्वरूप रस बिस्किट का भी वितरण किया
उल्लेखनीय है कि श्याम भक्त रामकिशोर अग्रवाल रामू लाला नगर के प्रमुख समाजसेवी हैं और धार्मिक तथा सामाजिक कार्य का अहम हिस्सा बने रहते हैं
श्री श्याम महोत्सव में भी वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आज उन्होंने अपने वार्ड नंबर चार स्थित आवास के बगल में राजभर टी स्टॉल से निशुल्क रूप से चाय और रस बिस्किट का वितरण किया यहां उनके सहयोग के लिए सुनील राजभर ,अनिल, शोभित विशाल पंकज गोपाल भट्ट भवानी शंकर आदि मौजूद रहे
Advertisement