लावारिस शवों के दाह संस्कार का बीड़ा उठाया इस समाज सेवी ने ,अब तक करा चुके हैं 224 दाह संस्कार

ख़बर शेयर करें

आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाजसेवी ने लावारिस शवों के दाह संस्कार का बीड़ा उठाया है अज्ञात शव जब मोर्चरी में होता है इसकी सूचना मिलती ही यह समाज सेवी दौड़ा चला जाता है और समाज के लोगों से सहयोग लेकर अज्ञात शवों का दाह संस्कार कर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करता है अपने द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं हेमंत गोनिया अब ऐसे लोगों के मददगार बने हैं जिनका दुनिया में कोई नहीं है और जब वह दुनिया से विदा हो जाते हैं तो उनका अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाता है ऐसे लावारिस शवों के दाह संस्कार के लिए हेमंत गोनिया बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं अब तक वह 224 लावारिस शवों का समाज के सहयोग से दाह संस्कार करा चुके हैं इसके अलावा भी हेमंत गोनिया हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद को सदैव तत्पर रहते हैं अपना पूरा जीवन उन्होंने समाज सेवा को समर्पित किया है जब कभी किसी अज्ञात की मौत हो जाती है तो उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जाते हैं लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर उसका शव मोर्चरी में रख दिया जाता है और इसकी सूचना जब हेमंत गोनिया को मिलती है तो वह अंतिम संस्कार का पूरा सामान लेकर लावारिस शव का रानी बाग चित्रशिला घाट स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह में अंत्येष्टि करा देते हैं हेमंत गोनिया ने बताया कि समाज के संवेदनशील लोगों द्वारा उन्हें उनके इस काम के लिए सहयोग किया जाता है उन सभी के सहयोग से वह इस कार्य को संपन्न करा पाते हैं