कल सीएम योगी आदित्यनाथ को इस शुभारंभ को लेकर निमंत्रण देंगे महात्मा सत्यबोधानंद जी
प्रयागराज इलाहाबाद में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ को लेकर जोरदार उत्साह बना हुआ है इस उत्साह के बीच अपने आप की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए देश की प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा मानव धर्म शिविर पूज्य श्री सतपाल महाराज के नाम से चार लाख स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल बनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं के नित्य कर्म के अलावा भोजन एवं शयन की व्यवस्था निशुल्क रूप से प्रदान की जाएगी इस महा पंडाल के शुभारंभ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आमंत्रित किया जा रहा है यह शुभ संदेश लेकर के कल मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात करेंगे
जिनकी मुलाकात का समय निर्धारित कर दिया गया है उल्लेखनीय है कि मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के मार्गदर्शन में मानव उत्थान सेवा समिति देश की प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्था के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के मार्गदर्शन में प्रयागराज कुंभ में मानव उत्थान सेवा समिति मानव धर्म शिविर पूज्य श्री सतपाल महाराज के नाम से एक विशाल पंडाल का निर्माण करेगी जिसमें अनेक नगर बनाए जाएंगे यहां श्रद्धालुओं के लिए नित्य कर्म, भंडारे एवं शयन की व्यवस्था भी निशुल्क रूप से की जा रही है इसके तहत 4 लाख वर्ग फीट में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा विशाल पंडाल बनाया जाएगा 5 जनवरी को इस विशाल महा पंडाल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे इसको लेकर के कल मानव उत्थान सेवा समिति के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण देंगे जिसकी सहमति एवं स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है पौष पूर्णिमा अर्थात 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक प्रयागराज कुंभ में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत 13 जनवरी को प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर शाही स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर शाही स्नान और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शाही स्नान का आयोजन किया जाएगा इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा प्रयागराज इलाहाबाद में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा