देवभूमि पहुंचे सत्य साधक बृजेद्र पांडे गुरुजी

ख़बर शेयर करें

मां पीतांबरी के अनन्य भक्त सत्य साधक विजेंद्र पांडे गुरुजी अपने देवभूमि प्रवास के दौरान आज यहां लाल कुआं पहुंचे उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को नव संवत्सर एवं नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी तथा महामाया मां पीतांबरी की महिमा से भक्तजनों को सराबोर किया बृजेंद्र पांडे गुरुजी ने कहा कि वर्तमान समय धर्म एवं आध्यात्म की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह समय युग संधि बेला का चल रहा है उन्होंने कहा कि कलिकाल का दुष्प्रभाव अपने चरम की ओर बढ़ता जा रहा है ऐसे में समस्त प्रकार की विपदा एवं संताप से बचने के लिए महामाया मां पीतांबरी का शरणागत होना परम आवश्यक है क्योंकि जो भी भक्त मां पीतांबरी का आंचल थाम लेता है फिर उसका कभी अनिष्ट नहीं होता है उन्होंने कहा कि काल व्याल से वही बचेगा जो मां पीतांबरी का नाम जपेगा अर्थात मां पीतांबरी के सुमिरन मात्र से बड़े से बड़े संकटों का इस प्रकार से निवारण हो जाता है जैसे घनघोर अंधकार सूर्य का प्रकाश पड़ते ही विलुप्त हो जाता है

Advertisement