भुखमरी के कगार पर उपनल कर्मचारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में उपनल के 659 कर्मचारियों के आगे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है मार्च माह से वेतन नहीं मिलने से यह भुखमरी के कगार पर है उपनल कर्मचारियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है तथा अतिशीघ्र वेतन मुहैया कराकर उनका आर्थिक संकट दूर किए जाने की मांग की है इधर आरटीआई कार्यकर्ता समाजसेवी हेमंत गौनिया ने कहा कि उपनल कर्मचारियों की मांग को नजरअंदाज किया गया तो फिर वह बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से 659 उपनल कर्मचारी कार्यरत बताए जाते हैं जिन्हें मार्च महीने से वेतन नहीं मिला है कर्मचारी श्रीमती सत्यवती कश्यप का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार के आगे रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है वह मकान का किराया भी नहीं दे पा रही है जिसकी वजह से भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है उन्हीं की एक अन्य सहयोगी ने बताया कि बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि वेतन मिलेगा लेकिन वेतन नहीं मिलने से अब उनके आगे दो वक्त का रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है उन्होंने कहा कि 5 महीने से वेतन नहीं मिलेगा तो कर्मचारियों के आश्रितों पर क्या बीतती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है इसी को लेकर बीते दिवस उपनल कर्मचारियों ने उपाधिकारी राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है

Advertisement