उत्तराखंड क्रांति दल ने इन्हें बनाया नैनीताल जिला अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल का जिला अधिवेशन आज हल्द्वानी के संकल्प बैंकट हॉल में संपन्न हुआ इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारी समेत स्थानीय इकाई के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे सम्मेलन में संगठन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से प्रताप सिंह चौहान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया उनके जिला अध्यक्ष मनोनीत होने की घोषणा होते ही पूरा सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि संगठन ने जो उन पर भरोसा किया है उस पर वह सदैव खरा उतरेंगे और उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूती प्रदान करेंगे

इस दौरान खड़क सिंह बगड़वाल चंद्रशेखर कापड़ी दिनेश भट्ट भुवन जोशी सुशील उनियाल पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहन कांडपाल इंदर सिंह मनराल संचालन कर रहे श्याम सिंह नेगी मोहनी बंगारी काजल रावत मोहन चंद्र तिवारी मदन सिंह मेर बच्ची सिंह मोहन चंद्र प्रेम सिंह परिहार प्रमोद पांडे अनिल अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे इससे पूर्व अधिवेशन में वक्ताओं ने उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक इंद्रमणि बडोनी डॉक्टर देवी दत्त पंत विपिन चन्द्र त्रिपाठी आदि के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल को पूरी एकजुटता के साथ जन समस्याओं के समाधान में आगे आना होगा और उत्तराखंड राज्य के लोगों को उनके मौलिक अधिकार दिलाने होंगे उत्तराखंड राज्य की तमाम समस्याओं का निदान करना होगा और उत्तराखंड की देव संस्कृति को बचाते हुए हर व्यक्ति के अंदर उत्तराखंडी होने का स्वाभिमान जागृत करना होगा विपिन चंद्र त्रिपाठी सभागार में आयोजित जिला सम्मेलन में गजब का उत्साह दिखाई दिया और लोग बड़ी संख्या में शुरू से लेकर अंत तक उपस्थित रहे

Advertisement
Ad