उपराष्ट्रपति चुनाव: इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल किया

ख़बर शेयर करें

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने राज्यसभा सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी को पर्चा सौंपा।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन भरा। रेड्डी ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल हाईवे पर पड़ा मिट्टी का ढेर, परेशानी का सबब

नामांकन के समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, NCP (SP) प्रमुख शरद पवार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा के पिता स्वर्गीय गणेश सिंह बोरा की प्रथम पुण्यतिथि वार्षिक श्राद्ध पर श्रद्धा सुमन अर्पित, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत अनेक गणमान्य रहे मौजूद

नामांकन दाखिल करने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार से जुड़ा है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान किया जाता है और संस्थाएं स्वतंत्रता और निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कुत्ते का आतंक, आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर निगम सीएम पोर्टल के बाद अब भारत सरकार के इस विभाग में शिकायत की दर्ज

रेड्डी ने आगे कहा कि अगर वे चुने जाते हैं, तो उपराष्ट्रपति पद को निष्पक्षता, गरिमा, संवाद और शिष्टाचार के साथ निभाएंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad