उपराष्ट्रपति चुनाव: इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल किया

ख़बर शेयर करें

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने राज्यसभा सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी को पर्चा सौंपा।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन भरा। रेड्डी ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

नामांकन के समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, NCP (SP) प्रमुख शरद पवार सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें 👉  जनकल्याणकारी साबित हो रहे हैं जनसुविधा शिविर

नामांकन दाखिल करने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार से जुड़ा है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान किया जाता है और संस्थाएं स्वतंत्रता और निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद्भागवत कथा को लेकर गजब का उत्साह

रेड्डी ने आगे कहा कि अगर वे चुने जाते हैं, तो उपराष्ट्रपति पद को निष्पक्षता, गरिमा, संवाद और शिष्टाचार के साथ निभाएंगे।

Advertisement
Ad