जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के तहत सत्यापन कार्य शुरू
जिला प्रशासन द्वारा तिपहिया वाहन स्वामी, चालक एवं वाहनों के सत्यापन के लिए पूर्व में जारी एस,ओ, पी
के तहत आज से एम बी इंटर कॉलेज में सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है इसमें वाहन स्वामी, चालकों के अलावा उनके परिवार की भी आईडी प्रूफ मांगे जा रहे हैं
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में 7 अक्टूबर से सत्यापन कैंप लगाए जाने का आदेश जारी किया था जिसके तहत आज हल्द्वानी केंद्र से 16 किलोमीटर की परिधि में चलने वाले थ्री व्हीलर के स्वामी चालक एवं थ्री व्हीलर को सत्यापन के लिए एम बी इंटर कॉलेज के मैदान में बुलाया गया है इस दौरान सत्यापन के लिए परिवार का आईडी प्रूफ भी मांगा जा रहा है
Advertisement