लालकुआं में विक्रम यूनियन ने किया खिचड़ी प्रसाद का महा भंडारा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं टू रुद्रपुर विक्रम टेंपो टैक्सी यूनियन ने आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राहगीरों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया इससे पूर्व यूनियन ने झंडारोहण कर परस्पर एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

यह भी पढ़ें 👉  उमराह को रवाना हुए लालकुआं के अफसर अली, सऊदी अरब में है यह पवित्र तीर्थ

यहां यूनियन के अध्यक्ष विक्की पाठक रणजीत सिंह बिशन सिंह महेश पांडे उमेश सिंह भगवती प्रसाद संजू बिष्ट हरेंद्र बिष्ट धीरज कांडपाल प्रेम प्रकाश विशन बोरा गोविंद सिंह महेश हिमांशु गोविंद आदि मौजूद रहे