निर्मला जग्गी पवार बनी ग्राम प्रधान संगठन की जिला सचिव, खुशी की लहर

हल्दूचौड़ जग्गी बंगर ग्राम पंचायत की प्रधान निर्मला जग्गी पवार को ग्राम प्रधान संगठन का जिला सचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने खुशी व्यक्त की है उल्लेखनीय है कि जग्गी बंगर ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती निर्मला जग्गी पवार को ग्राम प्रधान संगठन का जिला सचिव बनाया गया है जिला सचिव बनने पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गा पाल पूर्व विधायक नवीन दुम्का वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुमका उमेश चंद्र कबडवाल हरीश बिष्ट कैलाश चंद्र बमेटा दया किशन कवडवाल दया किशन बमेटा भुवन पवार कपिल राणा ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी सीमा पाठक रमेश जोशी गीता बिष्ट पूजा बिष्ट कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल समेत अनेक लोगों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं हंस kripa.com के लिए हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट