मौसम में लिया यू टर्न बर्फबारी एवं बारिश से लौटी ठंड
उत्तराखंड में बसंत पर्व पर मौसम ने यू टर्न लिया है पिछले सप्ताह से मौसम में गर्मी को देखते हुए इस बात की संभावना बनी हुई थी कि जल्दी ही प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा लेकिन बदलते मौसम ने एक बार फिर से सर्दी की ओर वापसी की है उत्तराखंड के चारों धाम में बर्फबारी की ख़बरें मिली है इसके अलावा भी उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तथा निचले हिस्सों में बारिश के समाचार हैं केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में जहां बर्फबारी ने कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है वहीं यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में भी हुई बर्फबारी ने सर्दी में इजाफा कर दिया है उत्तराखंड के सभी जनपदों में बारिश के समाचार हैं बारिश एवं बर्फबारी के चलते कृषि बागवानी के साथ-साथ गिरते भूजल स्तर की दिशा में भी काफी राहत मिली है वही जंगलों में भी हरियाली के वापस लौटने की संकेत हैं इसके अलावा मानसून सीजन समाप्ति के बाद जिस प्रकार से सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई थी उस पर भी काफी हद तक सुधार आएगा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन-चार दिनों में भी बारिश के आसार हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई तो निश्चित रूप से यह एक शुभ संकेत होगा क्योंकि उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बागवानी एवं कृषि बारिश पर आधारित है
बसंत पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में हुए 507 संस्कार