भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी , लालकुआं में रामकथा में गजब का उत्साह
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241221-WA00221.jpg)
लालकुआं शहर के 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के समीप चल रही श्री राम कथा में गजब का उत्साह बना हुआ है आज कथा के चौथे दिवस पर नारद मोह एवं श्री राम जन्म तथा इक्ष्वाकु वंश की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि मायापति की लीला अद्भुत है वही समय-समय पर माया के प्रभाव से अपने भक्तजनों का अहंकार दूर करते हैं और उन्हें परम तत्व का ज्ञान कराते हैं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/1000869909.jpg)
अर्थात माया के प्रभाव से वही व्यक्ति बच सकता है जो मायापति के शरणागत हो उन्होंने कहा कि माया के प्रभाव से देव ऋषि नारद तक नहीं बच सके और वह शीलनिधि की कन्या के स्वयंवर पर खुद राजकुमार बनकर इधर-उधर घूमते रहे बाद में प्रभु श्री नारायण ने ही उनके माया रुपी अहंकार एवं अज्ञान को दूर किया आज प्रभु श्री राम के अवतार का भी बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया बताया गया कि किस प्रकार से प्रभु श्री राम के अवतार लेते ही हर ओर शांति, संतोष,उल्लास, उत्साह, का संचार हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से जीवन चंद्र कवडवाल श्रीमती रश्मि कबड़वाल राधे-राधे सेवा समिति के संजीव शर्मा के अलावा युवा समाज सेवी मोहित गोस्वामी दीवान सिंह बिष्ट दानी उमेश तिवारी धर्मवीर मौर्य भुवन पांडे नरेश चौधरी जटाशंकर मिश्रा हरीश नैनवाल अशोक पाठक संजय झा श्रीमती तारा पांडे राजलक्ष्मी पंडित समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)