जब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में मां ने तोड़ दिया दम तो बेटे ने उठाया यह कदम

ख़बर शेयर करें

कहते हैं कि मुश्किलों में अक्सर लोग टूट जाया करते हैं वह भी जब कोई अपना इस दुनिया से बिछड़ जाए लेकिन हौसले की दाद देनी होगी अल्मोड़ा निवासी संजय पांडे की जिनकी माताजी ब्रेन हेमरेज के कारण 2019 में इस दुनिया से चल बसी इस हृदय विधायक घटना का जो सबसे दुखद पहलू था वह यह की तब अल्मोड़ा में सीटी स्कैन मशीन खराब थी संजय पांडे अपने माता को लेकर हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय पहुंचे हालत बिगड़ने पर उनकी माता जी कॉमा पर चली गई और चिकित्सकों ने वापस ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी चीजों के साथ उन्हें वापस घर भेजने की सलाह दी संजय पांडे अपनी माताजी को घर ले आए लेकिन माताजी उन्हें छोड़कर स्वर्ग सिधार गई इस घटना ने संजय पांडे को अंदर तक झकझोर दिया लेकिन इस मुसीबत में उन्होंने गजब का साहस दिखाया और प्रण किया कि अब सिटी स्कैन व अन्य किसी स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में उनकी तरह किसी और को अपनी मां से हाथ ना धोना पड़ा बस यही से संजय पांडे का समाज सेवा को लेकर के एक दृढ़ संकल्प सफर शुरू हुआ उन्होंने रात दिन एक कर अल्मोड़ा चिकित्सालय में सीटी स्कैन की मशीन को ठीक करवाया एम आर आई की सुविधा उपलब्ध करवाई

यह भी पढ़ें 👉  रहेगी रुक्मणी नेगी की बादशाहत कायम या शोभा जोशी करेंगी किला ध्वस्त

ऑक्सीजन बूस्टर की सुविधा दी गई डेंगू की जांच हुई आज अल्मोड़ा चिकित्सालय तमाम प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण हो चुका है यदि कोई दिक्कत आती है तो संजय पांडे एक सजग प्रहरी की तरह खड़े होकर आवाज बुलंद करते हैं और उनकी आवाज का परिणाम होता है कि तमाम लोगों को यह स्वास्थ्य सुविधा अल्मोड़ा में ही अब मिलने लगी है डेंगू की जांच हो या प्लेटलेट्स की बात हो इन तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर के संजय पांडे की मेहनत आखिरकार रंग ला रही है ऐसे में देखा जाए तो संजय पांडे ने समाज के लिए वह कुछ कर दिखाया है जिसकी शायद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है संजय पांडे आज जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल कर अपनी माता जी को सच्चे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ऐसे युवा को कोटि-कोटि प्रणाम

Advertisement