दुम्का बंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत सीट: किस प्रत्याशी की होगी जीत
हल्दूचौड़ की दुम्का बंगर बच्ची धर्मा क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य पद पर 6 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं मुकाबला बेहद उलझा हुआ दिखाई दे रहा है तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है ऐसे में पूर्वानुमान लगाना भी जल्दबाजी होगा क्योंकि मतदाताओं की यहां पर खामोशी हर प्रत्याशी के लिए बेचैनी पैदा कर रही है और ऐसे में मतदाताओं की नजरे इनायत किस पर होगी कुछ नहीं कहा जा सकता हालांकि प्रचार अभियान में कुछ प्रत्याशी शुरू से लेकर अब तक काफी आगे दिखाई दे रहे हैं तो कुछ ने धीरे-धीरे अपनी रफ्तार बढ़ा दी है

अब बात करते हैं दुम्का बंगर बच्ची धर्मा से उन छह उम्मीदवारों की जो चुनावी मैदान में है यहां चुनाव निशान अनार को लेकर मैदान में कमल भंडारी उतरे हैं जबकि पंकज गोस्वामी अंगूठी के साथ सियासी मैदान में है त्रिलोचन पाठक रिंकू का चुनाव निशान कांच का गिलास है ललित मोहन तिवारी उर्फ श्यामू चुनाव निशान ईंट को लेकर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं वही हिमांशु धामी का चुनाव निशान कढ़ाही है एक अन्य प्रत्याशी सतीश चंद्र कविदयाल का चुनाव निशान कटहल है अब मतदाताओं का रुझान ज्यादा किधर होगा और कौन विजयश्री वरण करेगा फिलहाल इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन चुनावी मुकाबला फिलहाल आमने-सामने का न होकर बहुकोणीय बना हुआ है संभव है कि 25 अथवा 26 के बाद यह मोड़ कुछ करवट अवश्य लेगा अंतिम समय आते आते तश्वीर बहुकोणीय की बजाय सीधा मुकाबला या फिर त्रिकोणीय हो सकती है
