कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति, जानिए पूरा गणित

21 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद उपराष्ट्रपति पर अब 9 सितंबर को चुनाव होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अर्थात एनडीए ने सी पी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं संख्या बल के लिहाज से सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी है लेकिन राजनीतिक कयासों के मुताबिक मुकाबला दिलचस्प होगा गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्यों के द्वारा उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है जिसके तहत लोकसभा में 542 तथा राज्यसभा के 240 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दोनों ही सदनों के मतों की संख्या 782 है ऐसे में जीत के लिए 392 मतों को लाना अनिवार्य है अब आंकड़ों की बात करें तो लोकसभा के कुल 542 सदस्यों में एनडीए गठबंधन के पाले में 293 सदस्य हैं जबकि इंडिया गठबंधन के पास 249 सदस्य हैं बात अब राज्यसभा के कुल 240 सदस्यों की करें तो यहां एनडीए के पक्ष में 134 जबकि इंडिया गठबंधन के पास 106 सदस्य संख्या है इस लिहाज से एनडीए गठबंधन के पास लोकसभा के 293 तथा राज्यसभा के 134 सदस्यों को मिलाकर कुल आंकड़ा 427 का बैठता है जो बहुमत से 35 सीट ज्यादा है

कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के सदस्यों की संख्या लोकसभा में 249 जबकि राज्यसभा में 106 है दोनों ही सदनों की संख्या जोड़कर 355 बैठती जो बहुमत के आंकड़े से 37 कम है यानि एक और जहां एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़े से 35 ज्यादा है वही इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े से 37 कम है अर्थात बेहद कमजोर स्थिति में है

ऐसे में गणित या आंकड़ा एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधा कृष्णन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आखिर चुनाव होता है अंतिम समय तक कुछ नहीं कहा जा सकता केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं हालांकि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है