रेलवे कर्मचारियों के विदाई समारोह में की गई दीर्घायु सुख शांति एवं समृद्धि की कामना

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली 28 मार्च, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर माह मार्च, 2025 में सेवानिवृत्त हुए कुल 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब आपलोगों को भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे तथा एक नये स्तर से जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज

विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महात्मा सत्यबोधानंद जी आज हल्द्वानी में, वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी के सुपुत्र के विवाह समारोह में होंगे शामिल

सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री परमात्मा नन्द राय, ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/पीलीभीत; परमानन्द, प्र0 केयर टेकर/काठगोदाम; सुरेश चन्द्र कुशवाहा, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक/मथुरा; वीरेन्द्र सिंह पाल, प्रवर वाणिज्य अधीक्षक/बाजपुर; धर्मेन्द्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक/पीलीभीत; सोनकली,कार्यालय सहायक/कार्मिक/इज्जतनगर; नन्दलाल, एच0के0ए0/मुस्वानि/इज्जतनगर; लज्जावती, तक्नीशियन-।/काठगोदाम आदि २ाामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह, मुख्य मंडल चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग सहित २ााखा अधिकारी मान्यता प्राप्त यूनियन से श्री रजनीश तिवारी एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी सहित कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया।

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

Advertisement