दुग्ध संघ अध्यक्ष के समर्थन में उतरी महिलाएं तहसीलदार को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

दुग्ध संघ अध्यक्ष पर लगे आरोपों को बताया षड्यंत्र समर्थन में उतरी महिलाएं तहसील में दिया ज्ञापन लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष पर लगे दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोपों को दुग्ध संघ से जुड़ी महिला उत्पादकों प्रबंधक कमेटी के सदस्यों एवं महिलाओं ने निराधार करार दिया है तथा कहा कि दुग्ध संघ अध्यक्ष को एक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा फसाया गया है तथा शिकायतकर्ता महिला को उक्त लोगों ने मोहरा बनाया है दुग्ध संघ अध्यक्ष के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और साजिश कर्ताओं का चेहरा बेनकाब होना चाहिए उनके इशारों पर खेल रही शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए दुग्ध संघ अध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी करते हुए महिलाएं एवं अन्य लोगों का कारवा लालकुआं कोतवाली पहुंचा उसके बाद वहां से महिलाएं तहसील को रवाना हुई जहां उन्होंने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर दुग्ध संघ अध्यक्ष पर लगे आरोपों को निराधार बताया इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष की पत्नी ने बड़े भावुक अंदाज में कहा कि उनके पति बेकसूर हैं उन्हें गलत तरीके से षड्यंत्रकारियों द्वारा फसाया जा रहा है लेकिन ईश्वर शिकायतकर्ता महिला और साजिशकर्ताओं को कभी माफ नहीं करेगा इन्हें अपने किए की सजा अवश्य मिलेगी इस दौरान प्रबंध कार्यकारिणी के दीपा रेकवाल पुष्पा देवी दीपा देवी खष्टी देवी किशन सिंह गोविंद मेहता पुष्पा देवी सेकंड डीके शर्मा के अलावा पार्वती देवी आशा रानी गोविंदी बरगली सुरेंद्र परिहार पप्पू बेलवाल शेखर जोशी विजय जोशी गणेश कुलौरा महेंद्र पडियार देवीदत्त दीपक दानी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे गौरतलब है कि दुग्ध संघ अध्यक्ष पर दुष्कर्म तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है दुग्ध संघ अध्यक्ष के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं

Advertisement