हल्दूचौड़: यहां महिलाओं ने किया पुलिस चौकी का घिराव

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में महिलाओं ने किया चौकी का घिराव
पुलिस से कहा दुरस्त करें लॉ एंड ऑर्डर
हल्दूचौड़ में आज बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने पुलिस चौकी का घिराव करते हुए बीते सोमवार को महिला के साथ हुई लूटपाट की घटना पर कल आक्रोश व्यक्ति किया है और कहा कि पुलिस अब तक घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करना तो दूर उनका पता तक नहीं लगा सकी है ग्राम प्रधान मीना भट्ट के नेतृत्व में महिलाओं एवं स्थानीय लोगों का कहना था कि सोमवार को दिन दोपहरी केसरी लटवाल पत्नी हरिश्चंद्र लटवाल निवासी डूंगरपुर के साथ फेरी वालों के द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उनके गहने व नगदी इत्यादि लूट ली गई इस घटना से क्षेत्र में महिलाओं में भय एवं दहशत का माहौल है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं इस पर चौकी इंचार्ज का कहना था कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ छानबीन में जुटी है और जल्दी ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा इस दौरान फेरी वालों के सत्यापन की भी मांग जोरदार तरीके से उठाई गई यहां मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मीना भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया बीडीसी मेंबर भास्कर भट्ट योगेश जोशी रिंकू पाठक खीम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे

Advertisement