9 मिनट तक चला विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेला

जनपद चंपावत के देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम में आज विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले का आयोजन किया गया लगभग 9 मिनट तक चली वग्वाल मेले के हजारों लोग साक्षी बने इस दौरान चार खाम के योद्धाओं ने गजब का रण कौशल दिखाया 150 से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हुए मेला कमेटी द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा मेले के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए इसे मां वाराही की कृपा बताया भगवान विष्णु के वराह अवतार की शक्ति मां बाराही का यह धाम उत्तराखंड ही नहीं अपितु देश के प्रमुख धाम में गिना जाता है जहां प्रतिवर्ष रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन वग्वाल मेले का आयोजन होता है जहां गहड़वाल चम्याल लमगड़िया और बालिक खाम के योद्धा अपना रण कौशल दिखाते हैं जिन्हें मां वाराही का परम भक्त माना जाता है पूर्व में यहां पाषाण युद्ध अर्थात पत्थरों का युद्ध होता था बाद में हाई कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगाने के बाद अब फूल और फलों से एक दूसरे पर वार कर उस परंपरा का निर्वाह किया जाता है
