देश की यह प्रमुख संस्था करेगी महाकुंभ में सद्भावना सम्मेलन, योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

देश की प्रमुख अध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा कुंभ मेले के शुभ अवसर पर प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे यह जानकारी देते हुए मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा सद्भावना सम्मेलन में मुख्य भूमिका निभा रहे महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को निमंत्रण पत्र देकर उनसे आने का अनुरोध किया जिस पर योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपनी सहमति दी गई है उन्होंने कहा कि इस विराट कुंभ क्षेत्र में मानव उत्थान सेवा समिति से जुड़े लाखों भक्तजन मौजूद रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि चार लाख स्क्वायर फीट में बन रहे विशाल पंडाल में भोजन एवं ठहरने की निशुल्क व्यवस्थाएं भी की गई है इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए भी विशेष हेल्प कैंप लगाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि 27, 28 व 29 जनवरी को तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का भी आयोजन होगा तथा 28 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा पूरे कुंभ क्षेत्र में निकाली जाएगी

Advertisement