परम संत योगीराज श्री हंस जी महाराज की जयंती पर जगमग होंगे 125 दीपक, पढ़िए कब और कहां
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241024-WA0012.jpg)
परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी की 125वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा 125 दीप प्रज्वलित कर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा के दीप रोशन किए जाएंगे अनेक स्थानों से भ्रमण करते हुए संत महात्मा जन भी पहुंचेंगे और मानव जीवन को श्रेष्ठ मार्ग की ओर ले जाने वाले सारगर्भित प्रवचनों से उपस्थित जन समुदाय का मार्गदर्शन करेंगे कार्यक्रम की मुख्य संयोजक परम पूजनीय महात्मा प्रचारिका बाई जी के अनुसार 9 नवंबर दिन शनिवार को हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड कुसुमखेड़ा उषा रूपक कॉलोनी स्थित पूज्य श्री सतपाल महाराज आश्रम में योगीराज हंस जी महाराज की 125वी पावन जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी सुबह 9:00 बजे से स्वागत सत्संग उद्बोधन आरती के बाद 125 दीपक प्रज्ज्वलित कर महाआरती का आयोजन होगा महा आरती के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी महात्मा आलोकानंद जी मानसानंद की आभा बाई जी सुमीता बाई जी के अलावा अनेक स्थानों से भ्रमण करते हुए संत महात्माजन यहां विराजमान होंगे जो परम वंदनीय प्रातः स्मरणीय योगीराज हंस जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ मनुष्य को सन्मार्ग की ओर ले जाने वाले ज्ञानवर्धक उद्बोधन से भी लाभान्वित करेंगे उल्लेखनीय है परम संत योगी राज हंस जी महाराज ने एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का सिद्धांत प्रतिपादित किया और मानव धर्म का महान संदेश देकर देश और दुनिया में ज्ञान के आलोक से जन-जन को आलोकित किया
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)