यहां श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 1600 श्रद्धालु करेंगे एक करोड़ महामंत्र का संकीर्तन

ख़बर शेयर करें

श्री हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने की श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में जोरदार तैयारी चल रही है आश्रम के प्रबंधक रामेश्वर दास जी के दिशा निर्देशन में 1600 श्रद्धालुओं के द्वारा एक करोड़ महामंत्र का संकीर्तन किया जाएगा आश्रम से जारी सर्कुलर के मुताबिक 1999 में बने श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौधाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 12 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक अनवरत 8 घंटे तक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का एक करोड़ संकीर्तन किया जाएगा यह कार्य 1600 श्रद्धालुओं द्वारा संपन्न कराए जाएंगे सायं 6:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  ऋषि चिंतन: क्या जीवन में गुरु धारण करना आवश्यक है

उल्लेखनीय है कि श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम परमा हल्दूचौड़ की स्थापना वर्ष 1999 में की गई तथा वर्ष 2006 से यहां कुमाऊं के नंबर वन गौधाम की भी स्थापना की गई वर्तमान में यहां नित्य हरिनाम संकीर्तन तथा श्रीमद् भागवत मूल पाठ का अखंड आयोजन भी चल रहा है आश्रम के द्वारा अपने वाहनों से श्रद्धालुओं को यहां लाने ले जाने की व्यवस्था की जाती है जो हरिनाम संकीर्तन में हिस्सा लेते हैं यहां का दिव्य वातावरण देखते ही बनता है यहां का तुलसी माता मंदिर भी एक दिव्य अनुभूति का एहसास कराता है वर्तमान में स्वामी रामेश्वर दास जी के अलावा गोपीनाथ दास जी नारद मुनि दास सतीश प्रभु भरत श्रेष्ठ दास कुंती माता सविता माता आदि लोग आश्रम की व्यवस्था में पूरे मनोयोग के साथ जुटे हैं और हरि नाम संकीर्तन का जगह-जगह आयोजन कर कलिकाल में नाम की महिमा का बखान कर रहे हैं

Advertisement