भारी बारिश के चलते एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 26 अन्य मार्ग अवरुद्ध, नदी नाले उफान पर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाना शुरू कर दिया है नदी नाले उफान पर हैं गोला नदी समेत अनेक नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहाहै प्रशासन ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है तथा बहुत जरूरी न होने पर इधर-उधर ना जाने की भी अपील की है अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय के हवाले से बताया गया है कि भारी बारिश ने जनपद नैनीताल में भी जबरदस्त दिक्कत पैदा कर दी है एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत चार स्टेट हाईवे 2 जिला मार्ग तथा 20 ग्रामीण अंचलों के मार्ग वाधित हो चुके हैं इसके अलावा जनपद नैनीताल की समस्त तहसील अंतर्गत भारी वर्षा का क्रम अनवरत जारी है भीमताल एवं ओखल कांडा ब्लॉक के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

धनगढ़ी नाला शेर नाला सूर्या नाला पूरे उफान पर है जबकि गोला समेत अन्य नदियों का भी जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है बिंदुखत्ता गोला नदी के तटवर्ती इलाकों से भूकटाव के भी समाचार प्राप्त हुए हैं तटवर्ती इलाकों के लोगों में भय एवं दहशत का माहौल है तथा कहीं ना कहीं सरकार के खिलाफ भी लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है