गर्दन में पटाखा लगने से 8 वर्षीय बालक की मौत
सब कुछ सही चल रहा था पूरे घर में उल्लास और उमंग का माहौल था लेकिन एक घटना ने पल भर में इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया यह दर्दनाक घटना घटित हुई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो गांव में जहां उस वक्त उल्लास का माहौल मातम में तब्दील हो गया जब एक 8 वर्षीय बालक की गर्दन में जलता हुआ पटाखा लग गया पटाखा इतना खतरनाक था कि 8 वर्षीय बालक वंश पुत्र अशोक लाल गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां जाने तक उसने दम तोड़ दिया इस घटना के बाद उक्त परिवार में कोहराम मचा है तथा आसपास के क्षेत्र में भी गमगीन माहौल है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)