सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर कल 10:00 बजे से होगी बैठक

ख़बर शेयर करें

महाशिवरात्रि सद्भावना सम्मेलन की तैयारी के लिए कल 1 फरवरी को होगी महत्वपूर्ण बैठक एवं भंडारा
समस्त प्रेमी जनों को सूचित किया जाता है कि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर बिंदुखत्ता में विराट सद्भावना सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें हमारे इष्ट आराध्य देव सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज एवं अन्य महान विभूतियां भी अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचेंगी यह हमारा परम सौभाग्य है कि वर्ष 2018 के बाद 8 वर्ष के अंतराल में सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी हम सबको अपना आशीर्वचन देने सद्भावना सम्मेलन में आ रहे हैं अतः हम सब उनके स्वागत की तैयारी में पूरे मनोयोग के साथ जुट जाएं एवं कार्यक्रम को यादगार एवं भव्य दिव्य बनाने में अपना तन मन धन से सहयोग अर्पित करें इसी के तहत कल 1 फरवरी दिन रविवार को बिंदुखत्ता आश्रम में दोपहर 10 बजे से अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है जिसमें महाशिवरात्रि सद्भावना सम्मेलन की सफलता के लिए कार्य योजनाएं तय की जाएगी एवं कार्यकर्ता प्रेमी जनों को जिम्मेंदारियों के दायित्व भी सौंपे जाएंगे अतः कल की मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण है उक्त मीटिंग में पहुंचना बेहद अनिवार्य एवं आवश्यक है ताकि हम सदगुरुदेव महाराज जी के विराट कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें अतः इस शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए कल दोपहर 1 0 बजे से पूर्व आश्रम में पहुंचने की कृपा करें ताकि सद्भावना सम्मेलन की सफलता के लिए तय की जाने वाली कार्य योजनाओं को गति दी जा सके और सब की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके मीटिंग समाप्ति के पश्चात दोपहर 1:00 से भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा अतः समस्त प्रेमी जन महाप्रसाद भंडारा भी ग्रहण करेंगे
आज्ञानुसार : महात्मा सत्यबोधानंद जी
कार्यक्रम संयोजक
राष्ट्रीय संगठन सचिव मानव उत्थान सेवा समिति केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली