दिन भर के इंतजार के बाद हल्दूचौड़ में आखिरकार मायूस हुए किसान, आखिर क्यों पढ़िए पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़,लालकुंआ किसान पेंशन लाभार्थियों के भूमि अंश अपडेट करने के कार्य में पंचायतघर डूंगरपुर शिविर में पोर्टल के सही न चलने और राजस्व विभाग व कृषि विभाग के काम करने वाले स्टाफ की कमी के चलते क्षेत्र के सैकडों किसानों को दिनभर अपनी बारी का इंतज़ार कर वापस लौटना पड़ा, क्षेत्र के किसानों की परेशानी के चलते हल्द्वानी-नैनीताल क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंतामणी पांडे,ग्राम प्रधान गीता बिष्ट, ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनी पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश चन्द्र कबड्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास सिरौला आदि सहित क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके की परेशानियों को देखते हुए, राजस्व विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस कार्य को सुगमता पूर्वक संपादित करने के लिए पोर्टल की तकनीकी खराबी को ठीक कराये जाने के साथ साथ काम करने वाला स्टाफ बढ़ाया जाय।
क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गापालपुर परमा-बेरीपड़ाव राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल(पूर्वप्रधान) नेइस संदर्भ का एक प्रतिवेदन तहसीलदार लालकुंआ के माध्यम से एसडीएम लालकुंआ को दिया ताकि क्षेत्र कृषक परेशान ना हों।