ईएसआई अस्पताल में मिलेंगी हर जरूरी सुविधाएं: जीवन कबड़वाल

ख़बर शेयर करें

कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल विकास समिति की बैठक का शुभारंभ करते हुए राज्य कर्मचारियों की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि पूर्व डायरेक्टर जीवन कबडवाल ने कहा कि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधाओं को लेकर के वह पूरी तरह गंभीर हैं तथा इस संदर्भ में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई है उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में बने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति के अलावा एलोपैथी के साथ-साथ आयुष सुविधा भी उपलब्ध कराना तथा समय-समय पर औद्योगिक इकाइयों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने समेत अनेक बिंदुओं पर प्रमुखता से विचार किया गया और जिसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल भवन के ऊपर से जारी हाई टेंशन विद्युत लाइन को भी अन्य स्थानांतरित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है जीवन चंद्र कवडवाल ने बताया कि उक्त अस्पताल में उपचार करने वाले कर्मचारियों एवं तीमारदारों के लिए पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाएगी

Advertisement