शिवरात्रि महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह, इस दिन से होगा शुरू
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250120-WA0002.jpg)
बिंदुखत्ता के श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर द्वितीय स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव की जोरदार तैयारी चल रही है 25 फरवरी को सुबह 9:00 से बिंदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी इस दौरान मानव धर्म की पताका लहराते हुए सैकड़ो श्रद्धालु जय घोष लगाते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे 25 फरवरी को कलश यात्रा के वापस मंदिर प्रांगण में आने के पश्चात शिव महिमा पर आधारित सद्भावना संत सम्मेलन एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा 25 फरवरी की गोधूलि बेला से बिंदेश्वर महादेव मंदिर में अखंड दीपक प्रज्वलित करने के साथ-साथ जप तप का कार्यक्रम होगा तथा 26 फरवरी की सुबह ब्रह्म बेला से शिवार्चन जलाभिषेक दुग्धाभिषेक हवन अनुष्ठान के बाद 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विशाल सत्संग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात महाप्रसाद विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा उपरोक्त कार्यक्रम में मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के आत्म अनुभवी संत महात्मा जन विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए यहां पहुंच रहे हैं जिनकी अमृतवाणी से महाशिवरात्रि के पावन पर्व की महिमा एवं कथा सुनाने के साथ शिव महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का भी वर्णन किया जाएगा इस अवसर पर जाने-माने संगीतज्ञ भी अपनी सुंदर प्रस्तुति से शिव महोत्सव में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे उल्लेखनीय है कि बिंदेश्वर महादेव मंदिर बिंदुखत्ता का सबसे प्राचीन मंदिर है जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में योगीराज परम संत हंस जी महाराज जी के द्वारा की गई तथा जगत जननी राजराजेश्वरी माता जी के द्वारा शिवलिंग स्थापित किया गया था तभी से इस मंदिर की ख्याति दूर दराज तक विख्यात है और यहां पिछले कई दशकों से महाशिवरात्रि का विराट मेला लगता है वर्तमान में बिंदेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है महात्मा सत्यबोधानंद जी एवं सहयोगियों के द्वारा यह पुनीत कार्य संपन्न कराया गया बिंदेश्वर महादेव मंदिर परम संत योगीराज हंस जी महाराज पूज्य राजराजेश्वरी माताजी के बाद ब्रह्मलीन महात्मा परमानंद जी की भी तपस्थली रहा है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)