लालकुआं में श्री रामकथा को लेकर गजब का उत्साह
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA00031.jpg)
लालकुआं में श्री राम कथा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर 18 दिसंबर को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ
लालकुआं में भव्य संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 18 दिसंबर से होगा 27 दिसंबर को हवन अनुष्ठान महाप्रसाद भंडारे के बाद श्री राम कथा को विश्राम दिया जाएगा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/1000838708.jpg)
कथावाचक की भूमिका प्रख्यात व्यास डॉ पंकज मिश्रा निभाएंगे यह जानकारी देते हुए श्री राम कथा आयोजन के मुख्य कार्यकर्ता राम भक्त संजीव शर्मा ने बताया कि नगर के 25 एकड़ रोड भोला मंदिर के समीप फॉरेस्ट कंपाउंड जाल में 18 दिसंबर से संगीत मय श्री राम कथा का आयोजन होगा उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह कथा स्थल से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी और उसी दिन दोपहर 1:00 बजे से श्री राम कथा का शुभारंभ होगा संजीव शर्मा ने कहा कि श्री राम कथा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह बना हुआ है जोरदार तैयारियां चल रही है तथा श्री राम भक्तों का काफिला घर-घर जाकर प्रभु राम की कथा का आमंत्रण देने में जुटा है इस कार्यक्रम में मातृशक्ति भी अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर के निभा रही है उल्लेखनीय है कि राधे राधे सेवा समिति द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन कराए जाते हैं तथा धर्म एवं आध्यात्म की दिशा में राधे-राधे सेवा समिति सराहनीय भूमिका निभाती है राधे राधे सेवा समिति से जुड़े हुए समस्त लोगों ने नगर वासियों से निवेदन कर कहा है कि प्रभु श्री राम की कथा में पहुंचकर अपने जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएं
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)