हल्दूचौड़ मे श्री रामलीला में गजब का उत्साह

oplus_140509184

ख़बर शेयर करें

यहां प्राइमरी पाठशाला हल्दूचौड़ के प्रांगण में चल रही श्री रामलीला मंचन में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है मध्य रात्रि तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलीला मंचन में पहुंचकर अपने जीवन को धन्य एवं कृतार्थ कर रहे हैं बीते दिवस 27 सितंबर को राम केवट संवाद केवट द्वारा प्रभु राम से उतराई लेने के लिए मना करना राम भरत मिलन का सुंदर मंचन किया गया

श्री रामलीला में अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के आने-जाने एवं बैठने की बहुत ही सुंदर व्यवस्थाएं की गई है श्रद्धा एवं उल्लास के बीच अनुशासित माहौल रामलीला की शोभा को और अधिक बढ़ा रहा है

यहां मुख्य रूप से श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का, जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला संरक्षक उमेश चन्द्र कवडवाल उमेश चंद्र शर्मा हरीश बिष्ट कैलाश बमेटा संजय दुमका भुवन पवार भुवन गरवाल चंद्र बल्लभ खोलिया पवन दुमका जसवीर उत्तराखंडी कपिल राणा एन के मिश्रा के अलावा दुमका बंगर बच्ची धर्मा की ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी दीना ग्राम सभा की प्रधान पूजा बिष्ट समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे

Advertisement
Ad