पार्षद बनते ही वार्ड का समग्र विकास करेंगी अंजलि मेहरा वर्मा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241203-WA0014.jpg)
पार्षद बनते ही वार्ड का होगा कायाकल्प : अंजलि
हल्द्वानी वार्ड नंबर 19 से पार्षद के चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी अंजलि मेहरा वर्मा ने कहा है कि वार्ड का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता होगी समस्त वार्ड वासियों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित कर वार्ड की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि हल्द्वानी का वार्ड नंबर 19 नगर निगम का सबसे आदर्श वार्ड होगा यह उनका लक्ष्य है उल्लेखनीय है कि समाजसेवी विशाल वर्मा की धर्मपत्नी अंजलि मेहरा वर्मा वार्ड नंबर 19 से पार्षद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है उनका जनसंपर्क अभियान जारी है और जगह-जगह उनको अच्छा समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/1000793741.jpg)
बेहद प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ी अंजलि मेहरा वर्मा के पति विशाल वर्मा भी एक अच्छे समाजसेवी है जो उम्र लोगों के खेलने कूदने एवं मनोरंजन की होती है उस उम्र से ही वे समाज सेवा से जुड़ गए समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा उनके अंदर इस कदर है कि वर्ष 2014 में उन्होंने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश के माध्यम से 37 लाख रुपए की धनराशि वार्ड नंबर 19 के लिए आवंटित कराई जिससे वार्ड अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया गया सामाजिक कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे वर्मा दंपति ने अपने सार्थक प्रयासों से गली नंबर 8 में 35 वर्षों से खाली पड़े प्लाट का कायाकल्प कराया पूर्व में इस प्लॉट पर असमाजिक तत्वों का अड्डा हुआ करता था और कोई भी सभ्य समाज का व्यक्ति उस ओर जाने से डरता था विशेष कर महिलाओं को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन विशाल वर्मा ने संकल्प लिया कि वह इस खाली प्लॉट की चहारदिवारी करवाएंगे उनका प्रयास रंग लाया जिलाधिकारी के आदेश पर खाली प्लॉट की चहारदिवारी की गई उसका सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई की व्यवस्थाएं की गई अब उक्त प्लाट पर असमाजिक तत्वों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है साथ ही वहां पर सीसीटीवी की मदद से भी निगहबानी की जाती है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/1000793307.jpg)
कर्त्तव्य परायणता के धनी विशाल वर्मा ने इतना ही नहीं बल्कि गली नंबर 7 और 8 में भी पड़े खाली प्लॉट की चारदीवारी करी ताकि इन प्लाटों को कोई असमाजिक तत्व अपनी ऐशगाह ना बनाएं जन स्वास्थ्य के प्रति भी विशाल वर्मा व उनकी धर्मपत्नी अंजलि मेहरा वर्मा बेहद तत्पर रहते हैं अभी हाल ही में उन्होंने निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया जिसमें 60 लोगों ने आंखों का परीक्षण किया जिन्हें निशुल्क दवाई भी दी गई वार्ड अंतर्गत उचित पथ प्रकाश की व्यवस्था हो इसके लिए विशाल वर्मा ने गजब की इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए 58 स्ट्रीट लाइट जिला योजना के द्वारा डीएम के माध्यम से लगवाई अंजलि मेहरा वर्मा का कहना है कि शीघ्र ही गली नंबर 11 में बहु प्रतीक्षित सड़क का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है वह इसके लिए पिछले 4 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं अंजलि मेहरा वर्मा का कहना है कि उन्हें जनसंपर्क अभियान में सभी लोगों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है वह जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगी उनके कार्य करने की शैली में दायित्वशीलता और पारदर्शिता का पूरी तरह से समावेश होगा उन्होंने यह कहा कि निराश्रित गोवंशों की उचित देखरेख हेतु उन्हें गौशाला भिजवाना एवं ऑटो स्टैंड को वर्तमान जगह से स्थानांतरित कर उसे एच एन इंटर कॉलेज के पास व्यवस्थित कराना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि निराश्रित गोवंश की वजह से कोई दुर्घटनाएं घटित ना हो और वर्तमान ऑटो स्टैंड की वजह से आए दिन जाम की स्थिति जो लगती है उससे भी छुटकारा मिल सके
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)