डायमंड जुबली ईयर के रूप में कल मनाया जाएगा दुग्ध संघ का वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं का वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन कल 11 अक्टूबर को हल्द्वानी के संकल्प बैंकट हॉल में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा कल सामान्य निकाय अधिवेशन को डायमंड जुबली के रूप में मनाएगा दुग्ध संघ के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन को भव्य रूप से मनाए जाने की जोरदार तैयारी की जारी है दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के संकल्प बैंकट हॉल में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलने वाले अधिवेशन में उत्तराखंड सरकार के दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थित देंगे इसके अलावा सांसद अजय भट्ट विधायक बंशीधर भगत नगर निगम हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट विधायक सुमित हृदयेश विधायक दीवान बिष्ट विधायक सरिता आर्या विधायक राम सिंह कैड़ा दर्जा राज्य मंत्री डॉ अनिल कपूर डब्बू भी मौजूद रहेंगे इसके अलावा निबंधन डेरी विकास उत्तराखंड अशोक कुमार जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में मौजूद रहेंगे नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लाल कुआं के डायमंड जुबली वर्ष को लेकर के गजब का उत्साह बना हुआ है और वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन के बहुत ही भव्य होने की संभावनाएं हैं पत्रकारों से वार्ता के दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पढालनी, विपणन प्रभारी संजय भाकुनी भी मौजूद रहे