हल्द्वानी में मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
हल्द्वानी 7 दिसम्बर 2025 सूवि।
सशस्त्र बलों के शहीदों को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर आज 07 दिसम्बर 2025 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हल्द्वानी में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया । सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कर्नल रमेश सिंह (अ०ग्रा०), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं ले०कर्नल० बी०एस० रौतेला (अ०प्रा०), अध्यक्ष, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक लीग, हल्द्वानी द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को टोकन फ्लैग / लापेल पिन लगाया गया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यालय में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं एन०सी०सी० कैडेट को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। आम नागरिकों के बीच सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के प्रति जागरूकता लाने तथा आम जनमानस को इस पुनीत कार्य में दिल खोलकर दान देने हेतु प्रेरित करने के लिए एन०सी०सी कैडेट का सहयोग प्राप्त कर हल्द्वानी शहर के मुख्य बाजारों में एन०सी०सी कैडेट द्वारा रैली निकाल कर आम नागरिकों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के टोकन फ्लैग लगाये गये तथा नागरिकों से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष में दान स्वरूप धनराशि प्राप्त की गयी।

कार्यक्रम के दौरान कर्नल रमेश सिंह, जि०सै०क० अधिकारी, ले० कर्नल बी०एस०रौतेला, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक लीग, कैप्टन मदन सिंह राठौर, कैप्टन डी०के० जोशी, समस्त ब्लाक प्रतिनिधि तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।