14वें दिन में प्रवेश कर गया बागजाला आंदोलन
- कानूनी और मानवीय दोनों पहलुओं से बागजाला वासी मालिकाना अधिकार के हकदार : एडवोकेट कैलाश जोशी
- अनिश्चितकालीन धरना 14 वें दिन भी जारी रहा
बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला का अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन 14 वें दिन भी जारी रहा।
आज के मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के पूर्व सदस्य एडवोकेट कैलाश जोशी ने कहा कि, कानूनी और मानवीय दोनों पहलुओं से बागजाला वासी मालिकाना अधिकार के पूरी तरह हकदार हैं। यहां के निवासियों की बसासत का लंबा इतिहास है जो ब्रिटिश काल से है, अतः न्याय का तकाजा यही है कि दशकों से अपनी जिंदगी की कमाई बागजाला गांव में लगा चुके लोगों को जो जहां पर है वहीं पर स्थाई रूप से रहने और खेती बाड़ी का अधिकार दिया जाय।
किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, यह जनता की ताकत, हिम्मत और एकता है जिसके बल पर बागजाला का आंदोलन दो हफ्ते तक पूरी शिद्दत से जारी है। जनता का यही एकता और संघर्ष आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाएगा।
आज एडवोकेट कैलाश जोशी, आनन्द सिंह नेगी, उर्मिला रैस्वाल, विमला देवी, हेमा देवी, प्रकाश पनेरु, दौलत सिंह कुंजवाल, प्रेम सिंह नयाल, वेद प्रकाश, दीवान सिंह बर्गली, धनी राम आर्य, मोहन लाल, मो परवेज, मीना भट्ट, हरक सिंह बिष्ट, डा कैलाश पाण्डेय, गोपाल सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह मटियाली, हरि गिरी, ऋषि मटियाली, भगवती गोस्वामी, सोहन लाल, प्रताप सिंह रावत, नन्दी, दिनेश चन्द्र, महेन्द्र आर्य, भोला सिंह, कमल, जानकी बिष्ट, देवकी, मन्नू देवी, तुलसी, अनीता, दुर्गा देवी, गोविन्द, आशा देवी, पुष्पा देवी आदि समेत धरने में बड़ी संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण शामिल रहे। धरना जारी रहेगा।
वेद प्रकाश
सचिव
अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी
